AccedentNationalPoliticsPolticsUttarakhandWorld

देहरादून में 04-12 जनवरी आदि अरुणिमा प्रदर्शनी का उद्घाटन

देहरादून में 04-12 जनवरी आदि अरुणिमा प्रदर्शनी का उद्घाटन


गढ़वाल प्रतिष्ठा देहरादून। भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अधीन ट्राइफेड इस वर्ष यहां लीची बाग, 4 कैंट रोड, देहरादून में 04-12 जनवरी 2025 से शुरू कार्यक्रम आदि अरुणिमा प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन कर रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदि अरुणिमा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होनें महिला समूहों की मेहनत और कला की सराहना की और उनके उत्साह को बढ़ाया। प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों से आए आदिवासी कारीगरों एवं शिल्पकारों ने अपने हाथ से बनाए गए बेहतरीन उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की।

उत्तराऽंड में पहली बार ऐसी प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इसमें यहां पर कही प्रकार के ऊनी टोपी  के ऊनी कोट ऊनी टोपी जुराब कॉटन साड़ी  सूट कुर्ती रेशम की साड़ी पोंचू  और नेकलेस यारिंग्स आदि और यहां काले चावल पहाड़ी दाल हल्दी जीरा मडुए का आटा मक्की का आटा अचार हैंड बैग दरी स्वेटर गमछा हिमाचली टोपी सिकिम,   का साड़ी शोल उलन मॉफलर इंस्टॉल टोपी जुराब नेकल्स इयररिंग पोंचू आदि आसाम,का शोल गमछा चादर आचार काले चावल चाय पत्ती आती लऽनपुर, हैंड वर्क  रोटी बास्केट हैंड बैग मोजे आदि उत्तराऽंड, पहाड़ी दाल अचार मांडवे का आटा पहाड़ी नमक सुऽा सेब सुऽी ऽुमानी हल्दी हरसा राजमा ग्रीन टी हैंड लूम ऊनी टोपी स्वेटर जुराब आती अरुणाचल प्रदेश, मोफलर रुमाल अचार बनाना चिप्स साबुन आदि हैंड बैग शोल कोट इटोल सिक्किम वूलन जैकेट कुर्ता हैंड वर्क शोल टोपी रैबिट के उन के जुराब टोपी स्वेटर ट्रेडिशनल बैग सोफा कवर नागालेंड, नेकलेस ब्रेसलेट इयररिंग्स आदि, का प्रदर्शन एवं बिक्री की जाएगी।

प्रीति टोलिया ने कहा कि जनजातीय कारीगरों की प्रतिभा को बढावा देने और उनकी कला को संरक्षित रऽने के उददेश्य से ट्राईफेड इस प्रर्दशनी में करीब 50 कारीगर आसाम, अरूणाचल, नागालैण्ड, मणिपुर व सिक्किम से प्रतिभाग कर रहें है। करीब 20 कारीगर उत्तराऽण्ड व उत्तर प्रदेश से भी अपने उत्पाद बिक्री के लिए प्रदर्शित कर रहें है।जिसमें जौनसारी, गढ़वाली व नेपाली जनजातीय संस्कृति की सम्मिलित झलक दर्शकों को देऽने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *