चैंपियन को पुलिस ने 14 दिनों के लिए भेजा जेल
चैंपियन को पुलिस ने 14 दिनों के लिए भेजा जेल
गढ़वाल प्रतिष्ठा देहरादून। हरिद्वार से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लेकर बड़ी खबर है कि फायरिंग मामले में बीते दिन देहरादून से चैंपियन को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया था वही आज उनकी कोर्ट में पेशी हुई।मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस कस्टडी में कोर्ट से उनको जेल भेजा गया है। जहां अगली सुनवाई तक उनको जेल में ही रहना होगा।

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वकील की ओर से पेश की गई जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पुलिस ने इस दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया हुआ है।